India vs Eng 3rd Test: Axar Patel strikes with his first delivery, Bairstow departs |वनइंडिया हिंदी

2021-02-24 64


Axar Patel strikes with his first delivery. What a start from the hometown boy. Axar Patel, who picked up a 5-wicket haul on his debut, traps Jonny Bairstow for 0 in the very first delivery of his Test match.Huge breakthrough as Virat Kohli's move to bring in Axar works wonders. England lose a review as well as Bairrstow went for the DRS.


टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम को जल्द ही पहला झटका लगा, जब बिना खाता खोले डॉम सिब्ले आउट हो गए। उनको इशांत शर्मा ने रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए जॉनी बेयरस्टो को अक्षर पटेल मैच की अपनी पहली ही गेंद पर आउट कर इंग्लैंड को दूसरा झटका दिया, इंग्लैंड ने 4 बदलाव टीम में किए हैं, जबकि भारतीय टीम भी दो बदलावों के साथ मैदान पर होगी। भारत ने कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा है। कुलदीप के स्थान पर वॉशिंग्टन सुंदर और मोहम्मद सिराज के स्थान पर जसप्रीत बुमराह की टीम में शामिल किया गया है।


#IndiavsEngland #3rdTest #AxarPatel